Free Bijli Yojana Registration क्यों जरूरी है? | CM Kisan 4th Installment | Rajfed Token Start 18 Oct

मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी! Rajfed Update - CM Kisan 


कुछ अपडेट्स है इन सभी पर अलग-अलग करके एक-एक कंप्लीट वीडियो बनाया जाना संभव नहीं। तो चलिए साथ में बात करते हैं। पहली अपडेट कल 18 तारीख से आप सभी के टोकन शुरू हो रहे हैं। अगर आप मूंगफली या मूंग फसल सरकारी खरीद पर बेचना चाहते हैं, एमएसपी पर बेचना चाहते हैं तो कल सुबह 9:00 बजे से 7:00 बजे तक यह काम चलेगा ₹3000 का मूंगफली में और ₹1000 1500 का मूंग में आपको फर्क देखने को मिलेगा। अगर आप बाहर बेचने की बजाय सरकारी खरीद पर बेचते हैं तो इसके लिए आपको गिरदावरी चाहिए और यह काम आप सुबह जितना जल्दी जाकर ई मित्र पर करवाएंगे उतना ही जल्दी आपका नंबर आएगा और बाद में शायद हो सकता है खरीद केंद्र की लिमिट भी पूरी हो जाए और लास्ट का अगर आप इंतजार करेंगे कि आराम से कटावा लेंगे तो शायद आप टोकन नहीं कटवा पाएंगे। तो आप फटाफट कल सुबह 9:00 बजे ई मित्र के पास पहुंच जाइए और अपनी फसल का जो टोकन है वो कटवा लीजिए। इसी के साथ कई जिलों में ऑलरेडी चल रहे हैं। बीकानेर और कुछ जिलों में कल से शुरू हो रहे हैं। 



CM Kisan Samman Nidhi 4th Installment

दूसरा कल ही 18 तारीख को सीएम किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी होने वाली है। मुख्यमंत्री जी भरतपुर से दोपहर 2:00 बजे आप सबके खाते में ये किस्त भेजेंगे। ₹1000 की ये किस्त रहेगी और ₹3000 टोटल मिलते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के। ₹2000 बाकी रह जाएंगे। ₹1000 कल आपको दिए जाएंगे। तो यह भी बड़ी अपडेट है। कल आप दोपहर 2:00 बजे के बाद अपना अकाउंट चेक कर लीजिए। आपके खाते में जरूर यह किस्त आई होगी। 



Khadi Suraksha Yojana Portal Issue

तीसरी बहुत सारे लोगों का सवाल है कि खादी सुरक्षा योजना का पोर्टल बताया जा रहा है कि चल रहा है लेकिन हम खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म भर ही नहीं पा रहे हैं। वहां पर आधार कार्ड का सर्वर नहीं चल रहा है। ऐसा कुछ एरर आ रहा है। तो इसका क्या समाधान है? जहां तक हमने पता करने की कोशिश की कुछ लोगों का कहना है कि डिपार्टमेंट ने अभी एक बार फॉर्म रोक रखे हैं क्योंकि उनके पास जो ऑलरेडी फॉर्म आ रखे हैं वह बहुत ज्यादा तादाद में है। तो उनकी जांच की जा रही है और उसके बाद यह पोर्टल पुनः शुरू किया जाएगा। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वाकई आधार का जो सर्वर है उस वेबसाइट पर नहीं चल रहा। आप रात को लेट या सुबह जल्दी ट्राई करें। आप खादी सुरक्षा योजना का फॉर्म भर पाएंगे। अगर ऐसा है तो आप कमेंट सेक्शन में बताइए। अगर आपने इन दिनों रात को लेट या सुबह जल्दी या खादी सुरक्षा योजना का फॉर्म भरा है तो बताइए कमेंट सेक्शन में। लेकिन अगर वाकई पोर्टल नहीं चल रहा तो आप थोड़ा सा वेट कर लीजिए। जन आधार शेडिंग या फिर आधार शेडिंग जो राशन कार्ड में हो रही है वो काम आप पहले करवा के रखिए और जैसे ही फॉर्म शुरू हो आप तुरंत फॉर्म भर दीजिए। फॉर्म शुरू जरूर किए जाएंगे। अगर नहीं किए जाने होते तो अभी बता दिया जाता कि योजना बंद कर रहे हैं और वहां पर वेबसाइट पर आ जाता तो फॉर्म शुरू होंगे। आप थोड़ा सा वेट करिए।



CM Free Bijli Yojana Registration क्यों ज़रूरी है?

अपडेट निशुल्क बिजली योजना से संबंधित है। आप सभी का सवाल है कि सरकार निशुल्क बिजली योजना के तहत हमारे घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी 1 किलोवाट का मुफ्त और उसके बाद वो सोलर पैनल 1 महीने में 150 यूनिट ही 150 यूनिट तक ही बिजली बनाएंगे। तो 150 यूनिट हमें फ्री मिलेगी। इससे ज्यादा अगर हम खर्च करने हैं तो पैसा लगेगा। यही है। लेकिन अभी हमें बिल में 100 150 यूनिट तो ऐसे ही फ्री मिल रहे हैं। तो क्यों हम रजिस्ट्रेशन करें? क्यों हम यह सोलर पैनल लगवाएं? क्यों जरूरी है? तो यहां पर मैं आपको बता दूं अभी बिल में जो निशुल्क बिजली का अनुदान मिल रहा है आपको सरकार उसकी पक्षधर नहीं है और आने वाले टाइम में वह चीजें हटा दी जाएगी। आप सभी को पता ही होगा जैसे ही सरकार चेंज हुई थी तो फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन तुरंत बंद कर दिए थे और अभी जो नए कनेक्शन है उनको फ्री बिजली योजना का अनुदान नहीं मिल रहा है। 



सरकार आपको एक डायरेक्शन दे रही है कि अगर आपको फ्री बिजली लेनी है तो आप इस तरफ चले जाइए। यह सोलर सिस्टम की तरफ चले जाइए जिससे आपको 150 यूनिट फ्री मिल जाएगी और आपके बिजली का जो खर्च है वो कम रहेगा क्योंकि आने वाले टाइम में यह जो बिल में अनुदान मिल रहा है वह नहीं मिलेगा। तो आप अभी आपके पास मौका है। अभी आप यह काम कर लीजिए रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। हो सकता है आने वाले टाइम में क्या हो? हो सकता है आपको पैसा देना ही नहीं पड़े। सारा सरकार ही कर दे। तो वह तो आगे का टाइम बताएगा। अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना। एक बात बता दूं जब महंगाई राहत कैंप में फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे तो कुछ लोगों ने उस टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए थे और वो आज तक पछता रहे हैं। जब भी बिल को देखते हैं कि यार काश उस दिन यह कर लिया होता। तो आप ऐसा ना करें। आप अभी यह रजिस्ट्रेशन जरूर करें। अगर आप चाहते हैं कि आने वाले टाइम में भी 100, 150 यूनिट आपको फ्री मिले। नहीं तो काफी बड़े-बड़े बिल भरने पड़ते हैं। तो आप ऐसा ना करें और आप यह रजिस्ट्रेशन जरूर करें। बाकी आपकी मर्जी है। अगर आप चाहते हैं कि आपको इसी में रहना है और यह रजिस्ट्रेशन नहीं करना तो आप देख लीजिए। 



बाकी उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल इनफेटिव लगा होगा। कुछ नया जानने को मिला होगा। अपडेट पसंद आई होगी। आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए। 


Post a Comment

0 Comments