निशुल्क बिजली योजना पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
निशुल्क बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आप सभी के काफी सारे सवाल आए हैं। तो चलिए आज की आर्टिकल में उन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं। सबसे पहला सवाल है कि क्या पैसा हमें पहले देना पड़ेगा? और सरकार जो सब्सिडी देने वाली है क्या वो बाद में देगी या फिर सरकार जो हमारी घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी 1 किलो वाट का वो बिल्कुल फ्री में लगाएगी। हमसे एक भी पैसा नहीं लेगी। तो इस सवाल का जवाब है कि पहले आपको पे करना पड़ेगा। सरकारी सब्सिडी का मतलब आपको पता ही होगा। पहले आपके घर से आपकी जेब से पैसे लगते हैं और उसके बाद सरकार पैसे देती है।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत और सरकार की सब्सिडी डिटेल
अब 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के प्राइस की बात करें तो ₹45,000 से लेकर ₹80,000 यहां पर इसका प्राइस बताया जा रहा है। तो यहां पर गवर्नमेंट जो आपको सब्सिडी देगी ₹33,000 सेंट्रल गवर्नमेंट और ₹17,000 स्टेट गवर्नमेंट आपको सब्सिडी देगी। मतलब आपको ₹50 हजार मिल जाएंगे और उसके बाद अगर थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा पैसा लगता है तो वह आपकी जेब से ही लगेगा। पहले पूरा पैसा आपको देना पड़ेगा। उसके बाद गवर्नमेंट के जो पैसे हैं, जो सब्सिडी के पैसे हैं, वो आपके अकाउंट में आएंगे और खाते में वह पैसे जमा होने के बाद भी अगर कुछ अमाउंट बच जाता है, मतलब आपका पैसा एक्स्ट्रा लग जाता है, तो वो आपकी जेब से ही लगेगा।
150 यूनिट फ्री बिजली का फायदा कैसे मिलेगा?
अब बात करते हैं कि अगर मान लीजिए आपने अपनी घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा लिया। उसके बाद 150 यूनिट आपको फ्री दिए जाएंगे। उसके बाद अगर बिजली बनती है तो उस बिजली का पैसा क्या गवर्नमेंट आपको देगी या फिर गवर्नमेंट वह बिजली ऐसे ही ले लेगी। तो यहां पर मैं आपको बता दूं 1 किलोवाट से 1 महीने में जो बिजली बनती है वो 120 से 150 यूनिट ही बनती है। इससे ज्यादा बिजली नहीं बनेगी। तो वही फ्री बिजली आपको मिल रही है। उसका पैसा ना तो किसी को देना है और ना किसी से लेना है। अब यहां पर सवाल उठता है कि मान लीजिए आपकी जो खपत है वो ज्यादा है और आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर की छत पर इंस्टॉल करवा लेते हैं तो आपका मीटर काट दिया जाएगा तो क्या होगा? जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।
नया स्मार्ट मीटर और बिजली का हिसाब
अगर आप अपनी घर की छत पर निशुल्क बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवाते हैं तो आपका जो मीटर है वह चेंज किया जाएगा। एक स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा जहां तक उसमें क्या है कि 150 यूनिट तक तो आपका फ्री रहेगा। उससे ज्यादा बाय चांस अगर बिजली बनती है गर्मियों के दिनों में तो वह बिजली वापस जाएगी और जहां तक उसका पैसा भी आपको मिलेगा। जैसे आप पीएम सूर्य अगर बिजली योजना में सेंट्रल गवर्नमेंट में होता है। तो अगर एक्स्ट्रा बाय चांस बिजली बनती है तो उसका पैसा आपको ही मिलेगा। बाकी 150 यूनिट फ्री जो है वह इसी सोलर सिस्टम से मिलेगा। आप सब का यह भी सवाल होगा कि फ्री बिजली तो अभी मिल रही है।
रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी है अगर अभी फ्री बिजली मिल रही है?
फिर यह रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत क्या है? बिल में अनुदान तो हमें अभी भी मिल रहा है। तो आने वाले टाइम में वह अनुदान नहीं रहेगा। अभी जो फ्री बिजली योजना चल रही है। निशुल्क बिजली योजना चल रही है जिससे बिल में आपको डिस्काउंट मिलता है। आने वाले टाइम में वह नहीं रहेगा। अगर आपको डिस्काउंट लेना होगा तो आपको इसी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। होगा निशुल्क बिजली योजना में और 150 यूनिट फ्री लेना है तो आपको आपकी घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाना होगा। उससे 150 यूनिट बनेगा। वही आपके लिए फ्री रहेगा क्योंकि सरकार इसमें लगभग पैसे दे रही है आपको तो फिर क्या दिक्कत है? वह फ्री तो मिल रहा है। तो वह चीज है। तो अभी आप जरूर रजिस्ट्रेशन करिए। यह रजिस्ट्रेशन करना इसलिए जरूरी है क्योंकि एक बार अगर आपके जेब से पैसा भी लगता है तो गवर्नमेंट से वह पैसा तो आ जाएगा।
आने वाले समय में बंद हो सकती है फ्री बिजली योजना
वैसे आपको फ्री पड़ा ना तो वह फ्री होगा। और यह जो अभी बिल में आपको फ्री बिजली मिल रही है वह आने वाले टाइम में नहीं मिलेगी। रजिस्ट्रेशन तो वैसे बीजेपी आते ही यह बंद कर दिए थे कि फ्री बिजली वाले अभी जो नए कनेक्शन है उनको फ्री नहीं मिल रही है। तो आपको भी आने वाले टाइम में फ्री नहीं मिलेगी। तो अभी आप रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। गलती मत करिए। बाकी मैंने आपको बता दिया है कि अभी जो आपका बिजली कनेक्शन है वह कट नहीं होगा बल्कि एक मीटर चेंज हो जाएगा जिससे बिजली भी आती रहेगी और आपके घर में अगर एक्स्ट्रा बिजली बनती है तो वह जाती भी रहेगी।
इंस्टॉलेशन प्रक्रिया और बैंक डिटेल कब देनी होगी?
तो उस हिसाब से यह सारा सिस्टम रहेगा। मैंने आपको बता दिया है 1 किलोवाट में 45,000 से 80,000 तक की लागत आ सकती है। वो डिपेंड करता है वेंडर पर आप कहां से लगवाते हो, कैसे लगवाते हो? और एक सवाल और था कि क्या इतना ही रजिस्ट्रेशन है तो हमारा बैंक खाता कहां पर लगेगा? हमारा पैसा अगर सब्सिडी का बैंक खाते में आएगा तो कैसे आएगा? तो यहीं पर प्रोसेस समाप्त नहीं होता। यह तो आपने एक मंजूरी दी है रजिस्ट्रेशन की मदद से कि हां हमें लगवाना है। उसके बाद एक फॉर्म शायद और खोला जाएगा। उसमें आपका बैंक खाता सारी डिटेल लगाई जाएगी और उसके बाद इंस्टॉलेशन का प्रोसेस शुरू होगा। तो वो चीज है। एक और सवाल है कि अगर हम अभी ये 1 किलो वाट वाला फ्री वाला सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवा लेते हैं और बाद में हमारा मन बनता है कि हम 3 किलोवाट वाला इंस्टॉल करवाएं तो गवर्नमेंट जो केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है 3 किलोवाट पर ज्यादा दे रही है तो वो पैसे क्या हमें बाद में मिलेंगे तो बिल्कुल नहीं मिलेंगे।
1 किलोवाट या 3 किलोवाट सोलर सिस्टम पर सब्सिडी में क्या फर्क है?
यह सब्सिडी का जो पैसा है वो एक ही बार मिलेगा। चाहे आप अभी 1 किलो वाट के लिए ले लीजिए चाहे आप अभी 3 किलोवाट के लिए ले लीजिए। तो वह आपके आप पर है। अगर आप 1 किलोवाट से ज्यादा का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो उसमें स्टेट गवर्नमेंट राज्य सरकार आपको सब्सिडी नहीं देगी। आपको पीएम सूर्य ग्रह मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करना होगा और उसमें जो सेंट्रल गवर्नमेंट सब्सिडी देती है वही सब्सिडी रहेगी लेकिन वह ज्यादा रहेगी इसके कंपैरिजन में और वो सोलर सिस्टम भी बड़ा होगा और उसमें अगर एक्स्ट्रा बिजली बनेगी तो उसका पैसा भी आपको मिलेगा। तो जितना आपके जितनी आपके घर में खफत है वह तो होगी और उसके बाद बिजली जो बचती है जो गवर्नमेंट के पास जाएगी उसका पैसा आपको मिलेगा। अगर आप 3 किलोवाट का या फिर बड़ा हो सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवाते हैं। उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे।
रजिस्ट्रेशन न होने की समस्या और उसका कारण
अब सबसे बड़ा सवाल कि हमारा आवेदन नहीं हो रहा। हम जब आवेदन करते हैं बिजली के के नंबर लगाते हैं, बिजली बिल के के नंबर लगाते हैं तो वहां पर लिखा हुआ आता है कि यह निशुल्क बिजली योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है। आप यूडब्ल्यूeपी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। तो यह यूडब्ल्यूपी पोर्टल घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा जो सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं खेत में या बड़ा कोई सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं उनके लिए है शायद। तो वहां पर भी सब्सिडी है लेकिन वो घरेलू उपभोक्ताओं से अलग है। उसमें जो ये स्टेट गवर्नमेंट की सब्सिडी है शायद नहीं रहेगी। और अब यह दिक्कत क्यों आ रही है? एक तो नए कनेक्शनों का यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। यह ज्यादातर उन्हीं लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है जिन्हें ऑलरेडी निशुल्क बिजली मिल रही है। आप सभी को पता है महंगाई राहत कैंप में फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे। उसके बाद जब से हमें बिजली बिल में छूट मिल रही है, जो फ्री बिजली मिल रही है, उन्हीं के यह रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और आने वाले टाइम में यह बंद हो सकती है।
सरकार क्यों सोलर सिस्टम की तरफ भेज रही है?
तभी गवर्नमेंट आपको सोलर सिस्टम की तरफ भेज रही है कि अभी आप रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवा लीजिए क्योंकि आने वाले टाइम में यह जो फ्री बिजली मिल रही है शायद नहीं रहेगी। तो उनके रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। बाकियों के नहीं हो रहे। आने वाले टाइम में हो सकता है होने लगे। इसके अलावा कईयों के लोड 1 किलोवाट से ज्यादा है बिजली बिल में तो उनके भी यहां पर नहीं हो रहे हैं। बाकी कई लोग है जो सही भी है जो जिनका प्री बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन भी है इसके बावजूद नहीं हो रहे हैं तो उनकी समस्या समझ में नहीं आ रही है। बाकी ज्यादातर यही समस्या है। या तो आपके बिजली बिल में लोड ज्यादा होगा या फिर आपका जो बिजली बिल है वह फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्टर नहीं है। आपको बिजली बिल में अनुदान नहीं मिल रहा है। हमने कई बिल देखे हैं जिनमें अनुदान भी मिल रहा है। फिर उसके बावजूद उनका आवेदन नहीं हो रहा है। तो हो सकता है कोई और प्रॉब्लम हो आने वाले टाइम में इसका समाधान कहीं ना कहीं निकलेगा। तो बहुत सारे लोगों की दिक्कत है। आप अकेले की दिक्कत नहीं है।
अंतिम अपडेट और सुझाव – आगे क्या करें?
तो थोड़ा सा वेट कर लीजिए। जैसे इसका कोई कंप्लीट समाधान मिलता है हम आपको जरूर बताएंगे। उम्मीद करता हूं आपको जानकारी इनफेटिव लगी होगी। आपके लगभग कंफ्यूजन जो है वो क्लियर हो गए होंगे। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है, आप और कुछ जानना चाहते हैं। आपका सवाल रह गया है तो बेझिझक कमेंट सेक्शन में लिखिए। हम जरूर वीडियो लेकर आएंगे और आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। मोस्टेंट जो ज्यादातर सवाल आ रहे थे उनके जवाब मैंने दे दिए। उम्मीद करता हूं वीडियो पसंद आया होगा। वीडियो पसंद आया तो लाइक करिए। अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए। चैनल पर नए हो तो सब्सक्राइब करके घंटी का बटन दबा लीजिए ताकि आने वाले सभी वीडियो और नई-नई अपडेट आप सबसे पहले देख पाएं। इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल सुझाव है, आप और कुछ भी जानना चाहते हैं, बताना चाहते हैं तो बेझिझक कमेंट सेक्शन में लिखिए। हम जरूर बात करेंगे। चलिए मिलते हैं अगली वीडियो में नई अपडेट के साथ। पिछले जो निशुल्क बिजली योजना के मैंने तीन वीडियो बनाए हैं। तीनों के कमेंट मैंने पूरे लगभग देख लिए हैं और उनमें जो मुख्य मुझे सवाल लगे वह मैंने पिक किए हैं और उनके बारे में बात की है। बाकी आपका कोई सवाल रह गया हो तो बताइए कमेंट सेक्शन में। चलिए, मिलते हैं।
0 Comments