निशुल्क बिजली योजना में आपको 150 यूनिट ही हर महीने फ्री नहीं मिलेंगे बल्कि आपके घर की छत पर फ्री में सोलर पैनल भी इंस्टॉल किए जाएंगे। अब आप में से बहुत सारे लोगों का सवाल है क्या वाकई यह सारा सिस्टम बिल्कुल फ्री है? क्या हमें हमारी जेब से एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है? जी हां, बिल्कुल एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। पहले केंद्र सरकार ₹33,000 देती थी। अब राजस्थान सरकार भी आपको ₹17,000 सब्सिडी देगी, अनुदान देगी। तो, यह काम बिल्कुल फ्री में हो जाएगा। 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपकी घर की छत पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल किया जाएगा।
इस पे आप क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें पे क्लिक करेंगे। इस पे जैसे ही यहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और यहां पर आपको जो है सहमति क्रमांक नंबर मिल जाएंगे और आपकी डेट वगैरह सब आ जाएगी। तो इसका आप स्क्रीनशॉट लेके रख लीजिए ताकि भविष्य में जब भी इनकी जरूरत हो तो आप इन्हें काम में ले सकें। तो इतना सा प्रोसेस है। सिर्फ इतना सा रजिस्ट्रेशन आपको करना है और आपका काम कंप्लीट। आप अपनी घर की छत पर अगर 1 किलो वाट तक का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो बिल्कुल फ्री में यह काम हो जाएगा। ₹33,000 केंद्र सरकार और ₹17,000 राज्य सरकार अभी सब्सिडी दे रही है। तो बिल्कुल फ्री में आपका यह काम होगा। तो इतना सा प्रोसेस है।
तो चलिए आज की आर्टिकल में जानते हैं कि इसके लिए आप अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप पूरा आर्टिकल देखिए ताकि फॉर्म में कोई भी गलती ना हो और आगे चलकर आपको कोई भी दिक्कत ना आए। तो चलिए शुरू करते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन करेंगे। उसके बाद यहां पर आपको Google पे सर्च करना है। अगर आपका बिजली बिल जोधपुर विद्युत वितरण निगम से आता है तो Jdvvnl Bijli Mitra लिख के सर्च करेंगे। अगर आपका बिजली बिल जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से आता है तो आप Jvvnl Bill Mitra लिख के आप सर्च करेंगे। अगर आपका बिजली बिल अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से आता है तो AVVNL Bill Mitra आप लिख के सर्च करेंगे।
तो इस तरह से आप अपने बिजली बिल को देख लीजिए और बिल पर जो भी लिखा हो उस हिसाब से आप यह सर्च करिए। तो यहां पर अगर जोधपुर विद्युत वितरण निगम से है जिससे भी है इससे आगे का जो प्रोसेस है वो एकदम एक जैसा है। सभी में किसी को कोई दिक्कत यहां पर नहीं आएगी। सभी में सेम प्रोसेस है। रजिस्ट्रेशन का जो प्रोसेस है वो बिल्कुल एक है। तो इसके लिए हम यहां पर एक ऑप्शन चुनाव कर लेते हैं। जैसे ही आप यह लिख के सर्च करेंगे सबसे ऊपर आपको वेबसाइट मिलेगी। देखिए यहां पर सबसे ऊपर वेबसाइट दी हुई है। इस पे आप क्लिक करेंगे।
इस पे जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा। यहां पर आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो यहां पर आप देखिए आपको दिखाई देगा 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली योजना। साथ में यह फोटो दिया हुआ है। तो आपको इस ऑप्शन पे क्लिक करना है
रजिस्ट्रेशन करने के लिए। इस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहां पर सबसे पहले पात्रता जांचे और 12 अंकों का बिजली बिल का आपका जो के नंबर है वो यहां पर आपको दर्ज करना है और क्लिक करें पे क्लिक करना है। तो सबसे पहले आप बिजली बिल से देखकर यहां पर के नंबर दर्ज करेंगे और क्लिक करें पे क्लिक करेंगे।
जैसे ही आप क्लिक करें पे क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको मोबाइल नंबर दिखाई देंगे कि कौन से मोबाइल नंबर लिंक है आपके बिजली बिल में। तो अगर यह नंबर सही है तब तो यहां पर आप हां भेजे पे क्लिक करेंगे। लेकिन अगर यह नंबर यहां पर जो दिखाई दे रहे हैं वह गलत है, आपके पास नहीं है, तो पहले आपको मोबाइल नंबर अपडेट करवाने होंगे। इसके लिए बताया है अपने संबंधित उपखंड कार्यालय में संपर्क करें और यह मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं। तो, हमें क्या है? हमारा जो नंबर है, वह सही है। हम यहां पर हां भेजे पे क्लिक कर देंगे। इतना करते ही ओटीपी सफलतापूर्वक भेज दिया गया है। ठीक है? पे क्लिक करेंगे
और यहां पर वो ओटीपी दर्ज करेंगे जो आपके पास आया है। आपके बिजली बिल में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस पर भेजा गया है। वो ओटीपी यहां पर दर्ज करेंगे और ओटीपी दर्ज करें पे क्लिक करेंगे। तो यहां पर ओटीपी दर्ज करेंगे। ओटीपी दर्ज करें पे क्लिक करेंगे। इतना करते ही यहां पर आपका ओटीपी सफलतापूर्वक सत्यापित किया गया यह लिखा हुआ आएगा।
आपको ठीक है पे क्लिक कर देना है। जैसे ही यहां पर आप ठीक है पे क्लिक करेंगे। आपके बिजली बिल की सारी डिटेल आपको दिखाई देगी। आप एक बार सारी डिटेल चेक कर लीजिए।
इसमें यहां पर आप स्वीकृत लोड देख सकते हैं। 1 किलो वाट का है। उसके बाद यहां पर आप नीचे स्क्रॉल करेंगे। यहां पर आप देख सकते हैं लिखा हुआ है क्या आपकी छत पर रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए जगह उपलब्ध है? तो यहां पर आप हां पे क्लिक करेंगे। उसके बाद यहां पर नियम एंड शर्तें दी हुई है। तो आप एक बार इन्हें पढ़ लीजिए। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे। तो यहां पर मैं 150 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली योजना के नियमों और शर्तों से सहमत हूं। और यहां पर चेक बॉक्स पे आप क्लिक करेंगे।
इस पे आप क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें पे क्लिक करेंगे। इस पे जैसे ही यहां पर आप क्लिक करेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और यहां पर आपको जो है सहमति क्रमांक नंबर मिल जाएंगे और आपकी डेट वगैरह सब आ जाएगी। तो इसका आप स्क्रीनशॉट लेके रख लीजिए ताकि भविष्य में जब भी इनकी जरूरत हो तो आप इन्हें काम में ले सकें। तो इतना सा प्रोसेस है। सिर्फ इतना सा रजिस्ट्रेशन आपको करना है और आपका काम कंप्लीट। आप अपनी घर की छत पर अगर 1 किलो वाट तक का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो बिल्कुल फ्री में यह काम हो जाएगा। ₹33,000 केंद्र सरकार और ₹17,000 राज्य सरकार अभी सब्सिडी दे रही है। तो बिल्कुल फ्री में आपका यह काम होगा। तो इतना सा प्रोसेस है।
सिर्फ एकद मिनट में आप यह काम कंप्लीट कर सकते हैं। अब आप में से बहुत सारे लोगों का सवाल है कि सोलर सिस्टम रात में नहीं चलता। रात में क्या होगा? हमारे घर पर अभी जो कनेक्शन है क्या वो काट दिया जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। अभी जो मीटर है आपके घर पर उसकी जगह पर दूसरा मीटर लगा दिया जाएगा। उससे बिजली आती भी रहेगी और आपके घर की छत पर जो बिजली बनती है वो जाती भी रहेगी। उन सब में से आपको 150 यूनिट हर महीने फ्री दिए जाएंगे। उससे ज्यादा अगर आप खर्च करते हैं तो आपको बिल भी भरना पड़ेगा। तो कुछ इस तरह का सिस्टम रहने वाला है। बाकी इसको लेकर आप सभी के काफी सारे सवाल आ रहे हैं।
तो उन सभी सवालों को लेकर एक कंप्लीट आर्टिकल बनाएंगे। ताकि आने वाले सभी आर्टिकल और नई-नई अपडेट आप सबसे पहले देख पाएं। इसके अलावा अगर आपके मन में और कोई सवाल है, आप और कुछ भी जानना चाहते हैं तो बेझिझक कमेंट सेक्शन में लिखिए। हम जरूर बात करेंगे। चलिए मिलते हैं।
0 Comments