इंडिया का अपना WhatsApp यानी कि Arattai app बनाने वाली Zoho इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। पहले Arattai फिर Zoho की Mail आई जिसमें Gmail को चैलेंज किया गया जिसे होम मिनिस्टर अमित शाह ने भी अपना अकाउंट बनाकर सपोर्ट दिया। मेड इन इंडिया के इस अल्टरनेट को लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन अब चर्चा में होने की वजह उसका एक एंप्लई है जो पहले कभी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करता था और आज कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में है। जिनका सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
तमिलनाडु के रहने वाले अब्दुल अलीम ने Linkedin पर एक पोस्ट किया। उनका पोस्ट इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो गया। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि साल 2013 में वह अपने घर से सिर्फ ₹1000 लेकर निकले थे। जिसमें से ₹800 सिर्फ किराए में खर्च हो गए। अब्दुल अलीम ने बताया कि उनके पास ना तो जॉब थी और ना ही रहने का कोई ठिकाना था। करीब 2 महीने तक सड़कों पर गुजारा करने के बाद उन्हें फाइनली Zoho कॉरपोरेशन में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर एक जॉब मिल गई। जॉब करते हुए एक दिन अलीम की मुलाकात Zoho के सीनियर ऑफिसर सिबू एलेक्सिस से हुई। अलीम ने पोस्ट में बताया कि शिबू एलेक्सिस ने उनसे कहा कि तुम्हारी आंखों में जुनून दिखाई देता है। उस वक्त अलीम ने सिर्फ 10th तक ही पढ़ाई करी थी। यानी 10वीं पास की थी और थोड़ा बहुत एसटीएमएल का काम उनको आता था।
सिबू एलेक्सिस ने अलीम की लगन देखते हुए उन्हें गाइड किया। इसके बाद करीब 8 महीने तक दिन में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और रात में कोडिंग सीखते रहे। उसके बाद अलीम ने एक सिंपल सा ऐप बनाया जो असल में यूजर इनपुट को विजुअल फॉर्म में दिखाता था। फिर Shibu Alexis ने वो ऐप कंपनी के मैनेजर को दिखाया जो काफी इंप्रेसिव भी लगा। उसके बाद मैनेजर ने अलीम को इंटरव्यू के लिए बुलाया। अलीम को डर था क्योंकि उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। यहां पर मैनेजर ने उनसे कहा कि जोहो में डिग्री नहीं बल्कि स्किल्स देखी जाती है।
आज अलीम जोहो में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने अपनी पुरानी फोटो भी शेयर करी है जिसमें वो सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफार्म में खड़े नजर आ रहे हैं और साथ ही अपनी लेटेस्ट फोटो भी उन्होंने शेयर करी जिसमें वो सिस्टम पर कोडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और कहा कि अब्दुल आपकी स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है। वहीं बहुत सारे लोगों ने यह भी लिखा कि जोहो का वर्किंग कल्चर काफी ज्यादा अच्छा है और इस तरह से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको यह स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइए।
0 Comments