Married Certificate Download Kaise Kare | Marriage Certificate Download Kaise Kare

Married Certificate Kaise Download Kare | विवाह प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें

आज के डिजिटल जमाने में हर सरकारी काम ऑनलाइन हो गया है। पहले जो काम घंटों लाइन में लगकर दफ्तरों में होते थे, अब वही काम घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कुछ ही मिनटों में हो जाते हैं। ऐसा ही एक जरूरी दस्तावेज़ है विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate)।


अब बहुत से लोग शादी तो कर लेते हैं, लेकिन विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनवाते। कुछ को इसकी जानकारी नहीं होती, और कुछ को लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन असली हकीकत तब समझ आती है जब किसी सरकारी काम में इसकी मांग हो जाती है जैसे पासपोर्ट बनवाते वक्त, पत्नी के नाम बैंक अकाउंट जोड़ते वक्त, या किसी लीगल डॉक्यूमेंट में शादी का सबूत देना पड़ता है।

Merriage Certificate Download Kaise Kare 
मुझे भी इसी तरह तब पता चला जब मेरे भाई की शादी हुई। पहले तो मैंने इस चीज़ को हल्के में लिया, लगा कि इसकी कोई खास जरूरत नहीं होगी। लेकिन जब लोगों ने बताया कि “अगर विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनाओगे तो आगे कई काम रुक जाएंगे”, तब जाकर समझ आया कि ये छोटा सा कागज कितना बड़ा काम करता है।

असल में, विवाह प्रमाण पत्र सिर्फ एक कागज़ नहीं होता, बल्कि ये आपके रिश्ते का कानूनी सबूत होता है। सरकार की नज़र में यह बताता है कि आपका विवाह सही तरीके से, दोनों की सहमति से, और विधि-विधान के अनुसार हुआ है।

Vivah Praman Patra Kaise Banaye
अब बात करते हैं डाउनलोड करने की बहुत से लोग प्रमाण पत्र तो बनवा लेते हैं, लेकिन बाद में फाइल गुम हो जाती है या फिर किसी काम के लिए दोबारा कॉपी निकालनी पड़ती है। ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अब तो फिर से तहसील या नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ेंगे। लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

अब राजस्थान सरकार और बाकी राज्य सरकारों ने ऐसी सुविधा दी है कि आप घर बैठे मोबाइल से ही विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बस आपको कुछ बेसिक जानकारी पता होनी चाहिए जैसे आपने आवेदन करते वक्त कौन सा मोबाइल नंबर या आवेदन नंबर (Application Number) इस्तेमाल किया था।


राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का तरीका (Rajasthan Marriage Certificate Download)

1No. डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले जाना है प्ले स्टोर पर वहां पर आपको Pehchan सर्च करना है पहचान तो आपको एक सबसे पहले जो एप्लीकेशन होगा उसे डाउनलोड कर लेना है 

2No. डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है आप जब इसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखेगा तो यहां पर आपको Download Certificate वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है 

3No. फिर आपको क्लिक करना है Birth के ऑप्शन पर और फिर आपको क्लिक करना है मोबाइल नंबर पर यहां आपको वह नंबर डालना है जो आपने अपनी जन्म प्रमाण पत्र के अंदर बनाते वक्त दिए थे फिर आपको अपना कैप्चर कोड देना है फिर आपको सर्च कर देना है। 
4No. सर्च करने के बाद आपको आपका नाम आपके पिता का नाम अपनी मां का नाम आपको दिखाई देगा जो आपका जन्म प्रमाण पत्र उसे पर आपको क्लिक करना है।

5No. जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे तो आपका मोबाइल नंबर आपको शो करेगा उसके बाद आपको ओके कर देना है ओके करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी आप जैसे ही दर्ज करेंगे तो आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा तो आप डाउनलोड करके अपना जन्म प्रमाण पत्र देख सकते हो।

विवाह प्रमाण पत्र क्यों जरूरी है
कई लोग आज भी सोचते हैं कि विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की क्या जरूरत है। लेकिन सच्चाई यह है कि यह कई जगहों पर जरूरी हो जाता है।

उदाहरण के लिए
पासपोर्ट बनवाते वक्त
पति-पत्नी में किसी विवाद की स्थिति में
बैंक या बीमा (Insurance) के नॉमिनी अपडेट में
विदेश में वीजा आवेदन के समय
बच्चे का स्कूल एडमिशन या जन्म प्रमाण पत्र में


Final Words 
देखो दोस्तों, जिंदगी में हर डॉक्यूमेंट का एक समय पर महत्व समझ आता है। मैं खुद इसका उदाहरण हूँ मुझे विवाह प्रमाण पत्र की अहमियत तब समझ आई जब मेरे अपने घर में शादी हुई। पहले लगा कि ये बस एक फॉर्मेलिटी है, लेकिन अब महसूस हुआ कि ये एक जरूरी कानूनी सबूत है, जो आगे चलकर बहुत काम आता है।

इसलिए अगर आपने अभी तक विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है, तो इसे जरूर बनवाइए। और अगर बनवा चुके हैं, तो उसे ऑनलाइन डाउनलोड करके PDF फाइल अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आपको कोई परेशानी न हो।

Post a Comment

0 Comments