Flipkart Order Cancel New Update | Flipkart Order Cancel Kaise Kare?

Flipkart Order Cancel New Update 2025
दोस्तों, अगर आप भी फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हो तो आपके मन में कभी न कभी ये सवाल ज़रूर आया होगा कि ऑर्डर कैंसिल कैसे करें। पहले ये प्रोसेस काफी आसान हुआ करता था, लेकिन अब 2025 में कुछ नए अपडेट आने की वजह से बहुत लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि आखिर सही तरीका क्या है।


Flipkart Order Cancel Kyu Karte Hai?
अब सोचो, कभी-कभी हमें ऑर्डर कैंसिल करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? हो सकता है कि आपको प्रोडक्ट पसंद न आया हो, मार्केट में वही प्रोडक्ट सस्ता मिल रहा हो, या फिर आपने गलती से गलत प्रोडक्ट ऑर्डर कर दिया हो। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि हमें कोई और बेहतर ऑप्शन मिल जाता है। वजह चाहे जो भी हो, आपको जानना चाहिए कि फ्लिपकार्ट में अब ऑर्डर कैंसिल कैसे होता है





Flipkart Ka Owner Kon Hai?
फ्लिपकार्ट वैसे तो भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहाँ लाखों लोग रोज़ाना शॉपिंग करते हैं। इसे 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने शुरू किया था, लेकिन आज इसका मालिक Walmart है।


Flipkart Order Cancel Kaise Kare 
अब आते हैं नए अपडेट पर। अगर आपको कोई प्रोडक्ट कैंसिल करना है तो आपको फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट खोलकर My Orders सेक्शन में जाना होगा। वहाँ जिस प्रोडक्ट को कैंसिल करना है उसे चुनें और “Cancel” पर क्लिक करें। आपसे एक रीजन पूछा जाएगा जैसे Better Price Available या Ordered by Mistake। रीजन सिलेक्ट करने के बाद कैंसिल कन्फर्म कर दीजिए। अगर आपने ऑनलाइन पेमेंट किया है तो आपके पैसे लगभग पाँच से सात दिन के अंदर आपके अकाउंट में वापस आ जाते हैं।


हाँ, एक बात ध्यान रखने वाली है – अगर आपका प्रोडक्ट शिप हो चुका है या आउट फॉर डिलीवरी में चला गया है, तो ऐप से सीधा कैंसिल नहीं होगा। उस केस में आपको बस डिलीवरी के समय प्रोडक्ट रिसीव नहीं करना है। यही नए अपडेट की सबसे बड़ी खासियत है कि अब शिप होने के बाद सीधा कैंसिलेशन का ऑप्शन कम मिल रहा है।


Flipkart Order Kitne Din Me Cancel Hota Hai?
फ्लिपकार्ट का ऑर्डर कैंसिल होना दरअसल आपके ऑर्डर की स्टेज पर डिपेंड करता है। अगर आपने शिप होने से पहले कैंसिल किया है तो वो तुरंत कैंसिल हो जाता है और ऐप पर “Cancelled” स्टेटस दिख जाता है। लेकिन अगर आपका ऑर्डर शिप हो चुका है या आउट फॉर डिलीवरी में है तो उसे ऐप से कैंसिल नहीं कर सकते। उस हालत में आपको बस प्रोडक्ट रिसीव नहीं करना होता और जैसे ही आप डिलीवरी रिजेक्ट करते हो, ऑर्डर अपने आप कैंसिल हो जाता है।


Flipkart Order Cancel Payment Refund?
अब बात आती है पैसों की। अगर आपने कैश ऑन डिलीवरी से ऑर्डर किया है तो कोई दिक्कत नहीं, ऑर्डर कैंसिल होते ही मामला खत्म। लेकिन अगर आपने ऑनलाइन पेमेंट किया है तो रिफंड आने में थोड़ा टाइम लगता है। आमतौर पर पाँच से सात वर्किंग डेज़ के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट या UPI में वापस आ जाते हैं।


तो दोस्तों, अब आपको क्लियर हो गया होगा कि फ्लिपकार्ट ऑर्डर कैंसिल कैसे करना है और इसमें कितना टाइम लगता है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो ये जानकारी आपके लिए ज़रूरी है। Video Link


Post a Comment

0 Comments